राजमंदिर सिनेमा शहर में फ़िल्म देखने की सर्वोत्कृष्ट जगह है। इस सिनेमाहाॅल में दर्शक न केवल फ़िल्म का आनंद लेते हैं अपितु उन्हें किसी महल में बैठे शाही मेहमान जैसी अनुभूति होती है। इस सिनेमा की आधारशिला 1966 में राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मोहनलाल सुखाड़िया ने रखी थी। बड़े तथा मेंढक-आकार के इस सभागार के निर्माण में दस वर्षों का समय लग गया था तथा इसका उद्घाटन 1976 में हुआ। 

इस भवन का वास्तुशिल्प इतना सुंदर है कि इसे ‘एशिया की शान’ घोषित किया गया। इसकी ऊंची छतों को झूमरों से सजाया गया है तथा दीवारों पर लकड़ी की टाइलें लगाई गई है जिन पर शीशों का कलात्मक कार्य किया गया है। इस सिनेमाघर की अनोखी विशेषता इसकी रोशनी की व्यवस्था है। शो आरंभ होने से पूर्व इसकी लाॅबी में सफेद रोशनी होती है और मध्यांतर में पूरा थियेटर शानदार नीली रोशनी में डूब जाता है। हवा में फैली फूलों की प्राकृतिक सुगंध यहां फ़िल्म देखने के अनुभव को यादगार बना देता है। यहां सबसे पहली फ़िल्म ‘चरस’ लगी थी, जिसमें धर्मेंद्र व हेमा मालिनी थे।

अन्य आकर्षण