सेंट्रल पार्क जयपुर के मध्य में स्थित है। शहर में सुकून के पल बिताने अथवा पिकनिक मनाने के लिए यह उपयुक्त जगह है। इसके हरियाली से भरपूर बाग स्थानीय लोगों एवं पर्यटकों को एक समान आमंत्रित करते हैं जो यहां आराम फरमाते हैं तथा शहर के शाही ठाठ-बाट से सराबोर हो जाते हैं। पार्क में 5 किलोमीटर लंबा जाॅगिंग एवं वाॅकिंग ट्रैक भी है। यहां आने वाले आगंतुक इस पार्क के शांत वातावरण में सवेरे की कसरत कर सकते हैं। इस पार्क में अनेक प्रवासी पक्षी तथा स्थानीय परिंदे भी देखने को मिलते हैं। इसके कारण पक्षियों की गतिविधियां देखने वालों के लिए यह प्रमुख स्थल बन जाता है।

जयपुर विकास प्राधिकरण ने इस पार्क का निर्माण 2006 में किया था। यह शहर का सबसे बड़ा पार्क माना जाता है। इसके आसपास रामबाग पोलो ग्राउंड एवं रामबाग गोल्फ़ क्लब स्थित है। देश के सबसे ऊंचे तिरंगे में से एक यहां पर शान से खड़ा है, जिसकी ऊंचाई 206 फुट है। अन्य आकर्षणों में संगीतमय फव्वारा तथा पत्थर की 13 आकृतियां हैं, जो मकर व शीतकालीन संक्रांति का प्रतिनिधित्व करती हैं। 

अन्य आकर्षण