शहर के नायाब नाहरगढ़ किले को देखने जाएं तो वहां पर स्थित जयपुर वैक्स म्यूज़ियम (मोम से बने पुतलों का संग्रहालय) अवश्य देखें।  यह संग्रहालय मैडम तुसाद की भांति बहुत प्रसिद्ध तो नहीं है, फ़िर भी यहां पर खेल, कला, सिनेमा, इतिहास एवं राजसी सत्ता से संबंधित श्रद्धेय एवं प्रसिद्ध हस्तियों के मोम के पुतले रखे हुए हैं। मोम एवं सिलिकाॅन से बने पुतले इतनी कुशलता एवं गहनता से बनाए गए हैं कि देखने में हूबहू लगते हैं। इन पुतलों को विख्यात मूर्तिकार सुशांत रे ने बनाया है। ये सभी पुतले नाहरगढ़ किले के शाही दरबार एवं मशहूर लोगों के संभाग में स्थापित किए गए हैं। जयपुर तथा राजस्थान के महाराजाओं एवं महारानियों तथा राजशाही परिवार के लोगों के लिए एक विशेष संभाग बनाया गया है। जिन प्रसिद्ध लोगों के पुतले यहां पर रखे गए हैं, उनसे संबंधित संक्षिप्त इतिहास एवं रोचक बातें भी रिकाॅर्ड की गई हैं। दर्शक जब इन पुतलों को देखते हैं तब उस लोकप्रिय व्यक्ति के जीवन के बारे में पता चलता है। इस संग्रहालय में प्रवेश करते समय जूतों पर प्लास्टिक के कवर चढ़ाने पड़ते हैं ताकि परिसर में गंदगी न हो।

अन्य आकर्षण