मिजोवासियों अथवा मंगोल प्रजाति से सम्बद्ध ऊँचे स्थलों पर निवास करने वालों लोगों की भूमि मिजोरम के सौन्दर्य का अपना आकर्षण है। मिजोरम एक पर्वतीय राज्य जो भारत के पूर्वोत्तर के दक्षिणी शीर्ष पर स्थित है।बाँस के घने वनों से सम्पन्न वनों, संकरे खड्डों में गिरने वाले असंख्य जल प्रपात जो गहरी घाटियों की ओर विशाल घुमाव लेती हुई जाकर गिरते हैं, असंख्य लोककथाओं तथा बाँसों से बने घरों वाले सुन्दर गाँवों वाला मिजोरम पहाड़ियों तथा चोटियों के द्वीप निर्मित करने वाले प्रात:कालीन कुहासे के भव्य समुद्रों की भूमि है।अइज़ोल इस राज्य की राजधानी है तथा साथ ही मिजोरम का राजनीतिक तथा सांस्कृतिक केन्द्र है और यह अब भी भारत में सबसे कम पर्यटन किया जाने वाले राज्य है।मिजोरम की जलवायु पूरे वर्ष समशीतोष्ण तथा सुखद है और यह विभिन्न प्रकार के जीव-जन्तु तथा वनस्पतियों से युक्त महान प्राकृतिक सौन्दर्य की आदर्श भूमि है जो प्रकृति प्रेमियों के लिए एक अतिरिक्त आकर्षण है।अधिक रोमांचकारी, ऊबर-खाबड़ क्षेत्र तथा नदियाँ विभिन्न आउटडोर खेलों तथा क्रियाकलापों के लिए आदर्श हैं।