तमिलनाडु क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का ग्यारहवां सबसे बडा राज्य है। मानव विकास सूचकांक 2011 के मुताबिक यह भारत का छठवां सर्वाधिक आबादी वाला राज्य है और महाराष्ट्र के बाद सबसे बडी अर्थव्यवस्था वाला राज्य भी यही है। यहां की आधिकारिक भाषा है तमिल जो विश्व की सर्वाधिक लंबे समय तक अस्तित्व में रहने वाली शास्त्रीय भाषा है। तमिलनाडु की राजधानी चैन्नई है।

तमिलनाडु में पर्यटकों के आकर्षण के लिए बहुत कुछ है जो उन्हें आमंत्रित करता है। यहां आसमान छूते पहाड हैं तो चांदी के समान जलप्रपातए हरी.भरी वनस्पतियांए रेतीले समुद्र तटए विशाल स्मारकए कालातीत मंदिरए शानदार वन्य जीवनए शानदार स्थापत्य और बेहतरीन ग्राम्य जीवन भी। यहां कई नयनाभिराम जगहें हैंए विरासत की निरंतरता है तो सांस्कृतिक संगम और सौंदर्यपूर्ण भव्यता भी है।

तमिलनाडु में पाँच ऐसे प्राचीन स्मारक हैं जिन्हें यूनेस्को ने विश्व धरोहर घोषित किया हैए इनमें मम्मालापुरम स्मारकए ब्रहदेश्वर मंदिर . तंजावुरए गंगाईकोंडा चोलापुरमए ऐरावतेश्वर मंदिरए दारासुरम और पर्वतीय रेलवे शामिल हैं। तमिलनाडु में चार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं जो चैन्नईए मदुरैए तिरुचिरापल्ली और कोयम्बटूर में हैं। यह रेलवे और सड़क मार्ग से भली भांति जुडा हुआ है।

यहां के प्रमुख पर्यटन केंद्र हैं चैन्नईए कांचीपुरमए मम्मालापुरमए वेल्लूरए थिरूवनामलईए चिदम्बरमए तिरुचिरापल्लीए तंजावुरए ऊटीए कोडिकनालए कोयम्बटूरए यरकौडए मदुरैए रामेश्वरमए तिरुनेलवेलीए कन्याकुमारी आदि... क्या आप तमिलनाडु जाएंगेघ्