यद्यपि जब शानदार आमेर का किला देखने जाएं तो राजस्थान लघु एवं कुटीर उद्योग के शोरूम में अवश्य जाना चाहिए। इस तीन मंज़िला इमारत में प्रदेश का पारंपरिक एवं बेहद सुंदर हस्तशिल्प देखने को मिलेगा। रत्नों की कटाई व पाॅलिश से लेकर कालीनों की बुनाई तथा थोक की दुकानों तक, किसी को भी यहां हर प्रकार का सामान मिल जाता है। यहां मिलने वाली आकर्षक वस्तुओं में ऊनी कालीन, विभिन्न आकार एवं रंगों की सूती दरियां, कश्मीर के रेशमी कालीन इत्यादि सब कुछ मिल जाएगा। इस शोरूम की एक मंज़िल तो रत्नों के लिए आरक्षित है जिसमें बहुमूल्य तथा अर्ध-बहुमूल्य रत्न जड़ित चांदी के विविध प्रकार के आभूषण मिलते हैं। यहां पर ब्लाॅक-प्रिटिंग वाले वस्त्र, लहरिया तथा बंधनी साड़ियों की भी ख़रीदारी की जा सकती है। यहां पर कुछ ऐसी भी दुकानें हैं जहां से दुनिया भर में कालीनों तथा शाॅलों का निर्यात किया जाता है।   

अन्य आकर्षण