लोकप्रिय रणथम्भोर राष्ट्रीय उद्यान एवं बाघ अभयारण्य कभी जयपुर के शाही परिवार के सदस्यों के लिए आखेट स्थल हुआ करता था। जयपुर से 155 किलोमीटर दूर स्थित रणथम्भोर में ढलान वाली पहाड़ियों व चट्टानों के मिश्रण, घास के मैदानों, झीलों व छोटी नदियों जैसे  विविध स्थल देखने को मिलते हैं। यहां के बीहड़ वनों में शानदार बाघ देखने का सुअवसर मिलेगा। बाघ के अतिरिक्त इस अभयारण्य में भालू, तेंदुआ, सियार, लोमड़ी, लक्कड़बग्घा, भेड़िया, चीतल, सांबर हिरण, नीलगाय, वानर, लंगूर एवं पक्षियों की अनगिनत प्रजातियां देखने को मिलती हैं। इस शुष्क-पर्णपाती वन में दसवीं सदी में बना रणथम्भोर किला सुंदर परिदृश्य प्रस्तुत करता है। इसकी स्थापना 1944 में की गई थी तथा वर्तमान में यह रणथम्भोर की प्रसिद्ध बाघिन मछली के इलाके के लिए लोकप्रिय है। 

अन्य आकर्षण