शिलॉन्‍ग पीक की तुलना में लगभग 200 फीट कम ऊंचाई पर स्थित, डिएंगी चोटी (6,200 फीट) शिलॉन्‍ग पठार के पश्चिम में है। चोटी से पर्यटक, उमियम झील का शानदार नज़ारा ले सकते हैं। इस जगह का एक और दिलचस्प पहलू एक विशाल कोटर है, जो एक कप के आकार की है जिसे एक विलुप्‍त पूर्व-ऐतिहासिक ज्वालामुखी का गड्ढा माना जाता है।

यह चोटी शिलॉन्‍ग से लगभग 40 किमी दूर है और एक लोकप्रिय ट्रेकिंग पॉइंट है। कोई 1,000 फुट की ऊंचाई तक तो इसकी ढलान लगभग एकदम खड़ी और तीखी है और पर्वतारोहियों को आकर्षित करती है। यहां किये जा सकने वाले कुछ अन्य एडवेंचर स्पोर्ट्स रॉक क्‍लाइंबिंग और रैपलिंग हैं। शिखर पर जाने का सबसे अच्छा समय नवंबर से जून है और दौरा करते समय अपना कैमरा साथ ले जाना न भूलें।

अन्य आकर्षण