मुंबई में 19वीं सदी में बने विक्टोरियन गौथिक एवं 20वीं सदी में बने आर्ट डेको एनसेंबल को 2018 में यूनेस्को द्वारा घोषित विष्व धरोहर स्थलों की सूची में षामिल किया गया था। समुद्र के किनारे लगभग 94 इमारतें खड़ी हुई हैं। ये इमारतें ऐतिहासिक स्थल ओवल मैदान से सटी हुई हैं। इन प्रसिद्ध इमारतों में पुराना सचिवालय (1857-74), बम्बई उच्च न्यायालय (1878), विष्वविद्यालय पुस्तकालय एवं सभागार (1874-78), डेविड सासून पुस्तकालय (1870), लोक निर्माण विभाग कार्यालय (1872), वाॅटसन होटल (1869), एल्फिंस्टन काॅलेज इत्यादि षामिल हैं।

अन्य आकर्षण