देहरादून का एक लोकप्रिय आकर्षण मालसी डियर पार्क या मिनी चिड़ियाघर है जो शिवालिक पहाड़ियों की तलहटी में स्थित है। मालसी वन अभ्यारण्य से घिरा हुआ यह पार्क एक चट्टानी और जंगली इलाका है जो हिरण, दो सींग वाले हिरण, बंदरों और नीलगाय जैसे जीवों का निवास है। कई किस्म के प्रवासी पक्षी भी यहां आकर रुकते हैं जिस वजह से यह पार्क बर्ड-वॉचिंग के लिए भी एक उत्तम स्थान है। यहां बच्चों के झूलों वाला एक पार्क भी है और साथ ही एक कैंटीन भी जहां पर्यटक घूमने के बाद अपनी थकान उतारने के साथ-साथ खाने-पीने की वस्तुओं का भी आनंद ले सकते हैं। अपनी सुनियोजित वास्तुकला के चलते सैलानियों द्वारा भरपूर सराहा जाने वाला यह पार्क परिवार के साथ पिकनिक पर आने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है। यह पार्क सुबह 10 बजे से शाम के 5 बजे तक खुलता है और सोमवार को बंद रहता है।

अन्य आकर्षण