मनतलाई मन्दिर 1,450 मी की ऊँचाई पर स्थित है और यह देवदार के वृक्षों से घिरा पर्यटकों के लिए शान्त परिवेश प्रदान करता है। इस मन्दिर में कन्या के रूप में देवी पार्वती की एक छोटी मूर्ति है। माना जाता है कि यहाँ देवी पार्वती का जन्म हुआ था और इसी स्थान पर भगवान शिव से उनका विवाह हुआ था। यहाँ एक दैवीय शिला है जिसे उनके विवाह का प्रतीक चिह्न माना जाता है। मनतलाई झील के निकट भगवान शिव का प्राचीन मन्दिर अपर्णेश्वर स्थित है। इसमें एक मुख्य शिवलिंग सहित दो जोड़ियों में भगवान शिव तथा देवी पार्वती और भगवान शिव, देवी पार्वती तथा भगवान गणेश की मूर्तियाँ हैं। मन्दिर की ओर मुख किये हुए नन्दी भगवान (वृषभ भगवान) की दो मूर्तियाँ हैं। यह स्थान जम्मू से 112 किमी की दूरी पर है।

अन्य आकर्षण