ऊझ नदी के तट पर स्थित जसरौता वन्य जीव अभयारण्य 10 वर्ग किमी के क्षेत्र में स्थित है। विभिन्न जन्तुओं एवं वनस्पतियों से समृद्ध यह अभयारण्य चीतल, जंगली सुअर, रीसस बन्दर जैसे अनेक स्तनधारियों का प्राकृतिक आवास है जिसमें चीतल प्रमुख आकर्षण का केन्द्र हैं। इस अभयारण्य में बांस तथा इसकी झाड़ियों की अधिकता है। इस क्षेत्र में मोर, लाल जंगली मुर्गा, जंगली बटेर, हरे कबूतर तथा नीले जंगली कबूतरों सहित प्रवासी पक्षियों का भी आवास है। यहाँ घूमने का सर्वोत्तम समय मार्च से मई तक और जन्तुओं में रुचि रखने वाले लोगों के लिए सितम्बर से मार्च तक है। बसन्त तथा गर्मियों में यहाँ आते समय ट्रैकिंग शूज और रेनकोट साथ में रखने से सुविधा रहती है।

अन्य आकर्षण