पुंछ ज़िले में स्थित बुड्डा अमरनाथ मन्दिर समुद्र तल से 4,600 फीट की ऊँचाई पर स्थित है। इसकी आकर्षक स्थिति, घाटियाँ तथा निकट ही बहती हुई पुलस्ती नदी इस मन्दिर की शोभा को बढ़ा देती है। लोग अमरनाथ यात्रा के लिए यहाँ एकत्र होते हैं और इसे हिन्दुओं की पूजा के लिए सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण स्थानों में से एक माना जाता है। भगवान शिव का इस मन्दिर में एक शिवलिंग है। भगवान शिव में गहरी श्रद्धा रखने वाले हजारों तीर्थयात्री इस मन्दिर तक पहुँचने और भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए दुर्गम और कठिन रास्तों से होकर यहाँ आते हैं। अनेक लोगों का विश्वास है कि इस मन्दिर में प्रवेश करने से पहले स्नान कर लेना उत्तम रहता है। दन्तकथा है कि यहाँ बहने वाली नदी का नाम राक्षसराज रावण के दादा ऋषि पुलस्त्य के नाम पर पड़ा है।

अन्य आकर्षण