त्रिमूर्तिए यह हिंदू धर्म के तीन भगवान ब्रह्माए विष्णु और शिव तीन कक्ष वाला मंदिर है। यह मंदिर श्कृष्ण की बटर बॉलश् से थोड़ी दूर मामल्लपुरम हिल के उत्तरी छोर पर है। इस गुफा मंदिर में पर्यटक पल्लव वंश की वास्तुकला की भव्यता देख सकते हैं। इस रॉक गुफा के पिछवाड़े में हाथियों की बारीक नक्काशी की गई है। ऐसी गुफाएं भारत में बहुत कम हैंए जो पूरी तरह से खुदाई के दौरान पाई गई हैं। त्रिमूर्ती के ये तीनों मंदिर खुदाई के दौरान पहाड़ी के पश्चिमी मुहार पर मिले हैं और इन तीनों स्थलों तक पहुंचने के लिए अलग.अलग सीढ़ियां हैं। तीनों मंदिरों के मुख पर बारीक नक्काशी में द्वारपाल बना हुआ है।

अन्य आकर्षण