नवाबगंज पक्षी अभ्यारण्य में पक्षियों की सैकड़ों प्रजातियां पायी जाती हैं। विशेष रूप से साइबेरियन क्रेन प्रवासी पक्षियों की कई प्रजातियां यहां निवास करती हैं। इस अभ्यारण्य में निवास करने वाली अन्य प्रजातियों में शवलरए पेंटेड स्टॉर्कए कठफोड़वाए आम चैतीए मोरए सफेद इबिसए ओपन.बिल स्टॉर्कए गिद्धए टर्न वल्चरए इंडियन रोलरए लैपविंगए तीतरए पैराकीटए कूटए पर्पल मूरहेनए जेकना और व्हिस्लिंग टील शामिल हैं।इस अभ्यारण्य में एक विशाल झील भी हैए जहां मछलियों की कई प्रजातियां जैसे कवाईए शाऊलए सिंधीए कतला और मंगूर पाई जाती हैं। यह झील हरियाली और खूबसूरत डियर पार्क से घिरी हुई है। इस पार्क में दुर्लभ प्रकार के हिरणों का बसेरा हैए जिसे वहां हंगुल कहा जाता है। भारतीय कोबराए रैट स्नैकए पानी वाले सांप और वाइपर जैसे सरीसृप भी नवाबगंज में पाए जाते हैं।यहां ऐसे वॉचटावर भी हैं जहां से आप नवाबगंज के पक्षियों को बिना उनके प्राकृतिक वातावरण को बाधित किए देख सकते हैं। पार्क के चारों ओर बहुत अधिक सावधानी से इन वॉचटावरों को बनाया गया है। इस छोटे से खूबसूरत पक्षी अभ्यारण्य में पत्तेदार छायादार वृक्षों के बीच जब सैकड़ों पक्षी एक साथ चहचहाते हैं तो ऐसा लगता है कि जैसे वे अपने घर में आपका स्वागत कर रहे हैं।

अन्य आकर्षण