शहर के बाहरी हिस्से में स्थित जिमखाना क्लब को विश्व का तीसरा सबसे प्राचीन गोल्फ क्लब कहा जाता है। इस क्लब की स्थापना सन 1876 में डी. स्लिमोन ने की थी जो उस समय सेकोनीधरा गांव में स्थित क्लब के सेक्रेटरी हुआ करते थे। घोड़ों की रेस और नाइन होल गोल्फ कोर्स जैसे शाही खेलों के लिए प्रसिद्ध यह क्लब पर्यटकों को खासा लुभाता है। इतना ही नहीं हरियाली की गोद में बसे इस क्लब में लान टेनिस ग्रास कोर्ट्स, स्विमिंग पूल और बिलियर्डस बोर्ड्स जैसे खेलों की भी सुविधा है। यहां एक क्रिकेट ग्राउंड भी है, जिसे जोरहाट जिमखाना ग्राउंड के नाम से जाना जाता है। और यहां सी. के. नायडू अंडर-19, क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन किया जाता है। इसके अलावा क्लब में एक मूवी थियेटर भी है तथा टी पैनल से सजे तीन खूबसूरत बार भी हैं, जिनकी ऊंची-ऊंची छतें देखने में बड़ी शानदार लगती हैं। यहां 4 हजार स्क्वेयर फीट में बना एक विशाल आडिटोरियम भी है, जो खेल प्रेमियों और सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र है।   

अन्य आकर्षण