यह संग्रहालय गुजरात की विरासत के पोषण, उसकी सराहना एवं उसे सहेजकर रखने का प्रयास है, जो इस क्षेत्र के शिल्पकारों एवं उनके कलात्मक कौशल को दर्शाता है। यहां समस्त भारत से लाए गए 4,500 बर्तन व्यापक रूप से प्रदर्शित किया गया है। इनमें से कुछ तो 1,000 वर्षों से भी अधिक पुराने हैं। विविध प्रकार के इन बर्तनों में तुम्बा जग से लेकर आधुनिक स्टेनलस स्टील एवं कांच के बर्तन सम्मिलित हैं।

Other Attractions