भारत एक ऐसा देश है जिसका इतिहास सांस्कृतिक धरोहरों से मालामाल है, इसके राजवंशों के ठाठ-बाट का अनुभव करने के लिए आपको देश के आलीशान किलों और महलों की यात्रा अवश्य करनी चाहिए। इन भव्य महलों और किलों का निर्माण शताब्दियों पहले किया गया था और इसकी उत्कृष्ट स्थापत्य कला देखने लायक है, जो आज तक यथावत बनी हुई है और आज भी पूरी दुनिया से सराहना पा रही है। 
भारत के इतिहास के असली खजाने के दर्शन करने का बेहतरीन रास्ता इन महलों और किलों की सैर है। यह आपको अतीत के महान युग, गुप्त राजधानियों और उनके शासकों की याद दिलाते हैं। अधिकतर किले युद्ध के दौरान दुश्मनों को दूर रखने के लिए एक सुरक्षा तंत्र की तरह बनाए गए थे। 
यह किले उस विकट दौर की भी गवाही देते हैं जिससे होकर इन्हें गुजरना पड़ा और फिर भी उस समय इनका सौंदर्य अक्षुण्ण रहा। आज ये किले निर्जन हैं, लेकिन फिर भी अपनी सम्पूर्ण कलात्मकता का भार समेटे हुए ये अपने वैभवशाली अतीत की याद में गर्व से सीना ताने खड़े हैं।