यह कहना अतिशयोक्ति नहीं है कि भारत के हिल स्टेशनों ने अंग्रजों को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने अधिकाधिक हिल स्टेशनों की खोज की और उनका नामकरण अपने नाम पर किया। हिमाचल प्रदेश की डलहौजी का नामकरण भारत के तत्कालीन गवर्नर जनरल डलहौजी के नाम पर हुआ ,तथा आंध्र प्रदेश का हार्सले हिल ,जिसका नामकरण कुडप्पा के जिला कलेक्टर डब्लू डी हार्सले के नाम पर हुआ और अनेक हिल स्टेशनों के बीच यही दो हिल स्टेशन अंग्रेजों को पसंद थे। आज भी भारत के हिल स्टेशन सुन्दर स्थान हैं और वैश्विक पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। उत्तराखण्ड में हिमाच्छादित हिमालय से ले कर पूर्व में अनोखी दार्जिलिंग की पहाडियाँ हैं। भारतीय उपमहाद्वीप में ऐसे पहाड़ी शहरों का अकाल नहीं है जो हमें मंत्रमुग्ध न कर दें।

स्वर्ग का एक अंश गुलमर्ग शीर्ष पर रखे हुए चेरी के समान है। इसे फूलों के मैदान के रूप में जाना जाता है (गुल का अर्थ है फूल और मर्ग का अर्थ है रास्ता)।यह एक प्रमुख स्कीइंग स्थान है और यहाँ के ऊँचे-ऊँचे चीड़ के जंगल , सीधी चढ़ान वाले ढाल एवं वादियाँ दर्शक के सामने चित्रात्मक दृश्य प्रस्तुत करती हैं। भारत के पर्वतीय क्षेत्रों के शान्त और एकान्त वातावरण ने पर्यटकों को लुभाया है और पर्वतीय क्षेत्रों को इस तरह विकसित किया गया है कि यहाँ आने वाला अभिभूत हुऐ बिना नहीं रह सकता। हिल स्टेशन मनाली का सौन्दर्य ऐसा ही है। देवताओं की घाम कुल्लू एक ऐसा स्वप्निल प्रदेश है जहाँ आगन्तुकों और आध्यात्मिक भक्तों की भीड़ लगी रहती है।दूसरा महत्वपूर्ण स्थान है कर्नाटक का नन्दी हिल है , जहाँ से सूर्योदय का गौरवशाली दृश्य देखा जा सकता है।

देश में कुछ पर्वतों का सौम्य ढलान और सुहाना मौसम चाय पर्यटन को बढ़ावा देता है। हिल स्टेशन की रानी कही जाने वाली दार्जिलिंग की पहाड़ियों का हरा भरा विस्तार ,और उसके चाय बगानों का दृश्य अद्भुत है, देखने लायक है।केरल की मुन्नार की खाड़ी में मीलों तक फैला चाय बगान लोगों को अवाक् कर देता है। तमिलनाडु के नीलगिरि पर्वत , जिसे नीला पर्वत भी कहते हैं में भी मीलों फैला चाय का बगान है जो पूरे साल अच्छा उत्पादन देता है। इन चाय बगानों से आप हो कर गुजरिए और विविध प्रकार की चाय की सुगन्ध लीजिए , जैसे काली चाय या ओलांग चाय। 

जब बात कठिन परिस्थितियों के कारण तर्क को बौना साबित करती प्राकृतिक जगहों का आता है तो लेह सैलानियों को सम्मोहित करने वाला प्रतीत होता है। मैग्नेटिक हिल को अपना मेजबान बनाइए ,जहाँ गुरुत्वाकर्षण विपरीत दिशा में कार्य करता है और गाड़ियाँ पहाड़ की ढलान पर स्वतः चढ़ने लगती है।