ठंड से गरम रेतीली जगहों तक भारतीय भौगोलिक परिदृय के विस्तार में कई रेगिस्तान हैं। थार रेगिस्तान जिसे हम भारत का महान रेगिस्तान भी कहते हैं , देश के पश्चिमोत्तर भाग में स्थित है एवं यह रेतीली पहाड़ियों का विस्तार है , इसका क्षेत्रफल लगभग 2 लाख किलोमीटर है और अपने में कुछ सुन्दर शहरों को समेटे हुए है , जिसमें से जैसलमेर एक है एवं जिसको हम सुनहरे रेतीले टीलों के कारण स्वर्ण शहर भी कहते हैं।

देश के सबसे सौन्दर्य पूर्ण स्थानों में कच्छ का रन है ,जोकि सफेद नमक के समुद्र के समान प्रतीत होता है । जहाँ तक दृष्टि जाती है , यहाँ से वहाँ तक सफेद भूमि ही दिखाई पड़ती है। गुजरात के कच्छ जिले में स्थित यह दुनिया का विशालतम नमक का रेगिस्तान है। यह शान्त भूमि जाड़ों में जीवन्त हो उठती है जब यहाँ पर विभिन्न कैम्प लगते हैं और गरम हवा के गुब्बारों द्वारा रोमांचक सफर करते हुए सैलानी यहाँ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनन्द उठाते हैं।

लद्दाख के बेहद सुन्दर ,ठण्डे एवं शुष्क रेगिस्तान में आप शान्ति की गूँज को सुन सकते हैं , जो विशाल हिमालय पर्वत शृंखला में स्थित है। यह स्थल भारतीय पर्यटन के मानचित्र का एक हीरा है एवं उत्तर में जादुई कराकोरम द्वारा तथा दक्षिण में प्रभावी झंसकार शृंखलाओं द्वारा परिसीमित है। सालभर यह स्थल हिमाच्छादित रहता है ,यहाँ की हवा के झीनेपन के कारण सूर्य किरणों का तीखापन स्पष्ट महसूस होता है। अपनी आध्यात्मिक यात्रा में सैलानी यहाँ आते हैं और विभिन्न गुम्पाओं में जाते हैं या ट्रैकिंग जैसे रोमांचक खेलों का आनन्द लेते हैं। यहाँ पर स्थित अचम्भित कर देने वाले चारागाह और ग्लेश्यिर हैं जो आगन्तुकों को जादू से लगते हैं।