आरामदायक एवं मखमली केबिन में बैठकर भारत के मनमोहक दृश्य देखने के लिए आप देश के शानदार ट्रेनों की यात्रा कर सकते हैं।

डेक्कन ओडिशी 21 कोच वाली एक शानदार ट्रेन है जो छ: विभिन्न पर्यटन स्थलों से होकर गुजरती है। इनमें से कुछ हैं: महाराष्ट्र स्प्लेण्डर जिसमें मुम्बई, नासिक, एलोरा, कोल्हापुर, गोवा तथा सिन्धुदुर्ग; महाराष्ट्र वाइल्ड ट्रेल जो औरंगाबाद, पेंच तथा ताडोबा से होकर गुजरती है; और हिडेन ट्रेजर्स ऑफ गुजरात जो वडोदरा, पालीताना, सासन तथा गिर सोमनाथ, कच्छ के रण, मोढेरा और पाटन को कवर करती है। ये यात्राएँ छ: रातों और सात दिनों की हैं।

2013 में वर्ल्ड ट्रैवल अवार्ड से पुरस्कृत "एशिया की अग्रणी लक्ज़री ट्रेन" गोल्डन चैरियट दक्षिणी भारत की एकमात्र लक्ज़री ट्रेन है। होयसाल मन्दिर की वास्तुकला से परिपूर्ण रेस्तराँ और लाउन्ज कोच सहित स्पा और जिम की सुविधाओं से युक्त 11 सैलूनों में 44 वातानुकूलित केबिन इस ट्रेन की प्रमुख विशेषता है। इस ट्रेन से दक्षिण भारत की यात्रा में सात रातों का समय लगता है जिसमें यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल हम्पी तथा पत्तदकल में पत्थरों की वास्तुकला, बेलूर और हैलेबिडु के मन्दिर, गोवा के समुद्रतट और नागरहोल के वन्यजीव के दर्शन किये जा सकते हैं। इस ट्रेन से दक्षिण भारत के तमिलनाडु के मन्दिर और कोच्चि के समुद्रतट तक की यात्रा के लिए सात रातों का कार्यक्रम है।

महाराजा एक्सप्रेस ट्रेन 2012 से 2018 तक लगातार विश्व यात्रा पुरस्कार जीतने वाली "विश्व की अग्रणी शानदार ट्रेल" बनी हुई है। इसमें मयूर महल तथा रंगमहल नामक दो भव्य रेस्तराँ, लाउन्ज बार, डीलक्स, जूनियर तथा प्रेसीडेंशियल सूट हैं। यह ट्रेन लक्ज़री का प्रतीक है। इसमें छ: यात्राओं का पैकेज है। इनमें से कुछ हैं : भारतीय पैनोरम जिसमें नई दिल्ली, जयपुर, रणथम्भौर, फतेहपुर सीकरी, आगरा, ओरछा, खजुराहो और वाराणसी शामिल हैं; हेरिटेज ऑफ इण्डिया से मुम्बई, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, रणथम्भौर और आगरा की यात्रा की जा सकती है; और सदर्न ज्वेल्स से त्रिवेन्द्रम, छेतीनाड, कराईकुडी, महाबलिपुरम, मैसूर, हम्पी, गोवा, रत्नागिरि और मुम्बई की यात्रा की जा सकती है।

पैलेस ऑन व्हील्स की यात्रा लगभग एक सप्ताह की है जिसके द्वारा उत्तरी भारत के रेगिस्तानी क्षेत्र का पर्यटन किया जा सकता है। इसमें 39 डीलक्स केबिन और दो सुपर डीलक्स केबिन तथा दो रेस्टो-बार हैं। "प्राचीन महाराजाओं की विलक्षणता" दर्शाती यह ट्रेन नई दिल्ली, जयपुर, रणथम्भौर टाइगर रिजर्व, चित्तौड़गढ़ किला, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर, भरतपुर वन्य जीव उद्यान तथा आगरा के दर्शन कराती है।