विश्वनाथ गली

भले ही यह बाज़ार गोदौलिया मार्केट से थोड़ा छोटा हो, किंतु उससे कम लुभावना नहीं है। यह बाज़ार लाहौरी टोला में स्थित है। यहां पर कोई भी चूड़ियां, रेशम तथा हल्के आभूषण जैसी पारंपरिक वस्तुएं ख़रीद सकता है। इस बाज़ार में खिलौनों की अनेक दुकानें हैं, जिसमें काठ के खिलौने, कपड़े एवं सिले-सिलाये वस्त्र मिलते हैं। यहां पर मिठाई की दुकानें भी हैं, जिनमें प्रसिद्ध बनारसी पान के साथ बनारसी पकवान मिलते हैं। गोलगप्पे, पूरी सब्ज़ी, छोले कुलचे, भेलपूरी इत्यादि जैसे अन्य स्वादिष्ट पकवानों का भी स्वाद चखा जा सकता है।

चौक

चौक वाराणसी के प्रसिद्ध बाज़ारों में से एक है। इस बाज़ार में छोटी एवं बड़ी दुकानें स्थित हैं, जिनमें रेशमी कपड़े एवं सुंदर कढ़ाई किए गए सलवार-कमीज़ बिकते हैं जो रेशमी, शिफ़ॉन, क्रेप से बने होते हैं। इस क्षेत्र में पुरानी किताबों की दुकानें भी हैं। इस बाज़ार की अन्य विशेषता यहां लगने वाली फूलों की मार्केट है। पर्वों एवं धार्मिक समारोहों के दौरान यहां पर फूलों का कारोबार बढ़ जाता है।

ठठेरा मार्केट

यह बाज़ार यहां मिलने वाले धातुओं एवं पीतल के सामान के लिए प्रसिद्ध है। ‘ठठेरा’ का शाब्दिक अर्थ लोहार होता है। यह बाज़ार संकट मोचन मंदिर के निकट स्थित है तथा यहां पर पीतल का सामान बनाने वाले अनेक लोहार मिलते हैं। घरेलू उपयोग की वस्तुएं, देवी-देवताओं की मूर्तियां यहां की विशेषताएं हैं। कोई भी यहां से प्राचीन वस्तुएं ख़रीद सकता है जो उचित तरीके से सुसज्जित तथा जिन पर पेचीदा नक्काशी की गई होती हैं। यह बाज़ार कमंडल के लिए भी लोकप्रिय है जिन्हें भारतीय संत धारण करते हैं। यहां पर बिकने वाले अन्य सामान में तांबे के बर्तन, घंटियां, फूलदान, ग्रिल, घरेलू सजावटी सामान, कालीन इत्यादि प्रमुख हैं। रेशमी एवं ज़री युक्त कपड़े, मीनाकारी युक्त कलात्मक वस्तुएं आदि भी यहां पर मिलती हैं। 

गोदौलिया मार्केट

यह इस शहर के सबसे पुराने बाज़ारों में से एक है, जिसमें थोक एवं खुदरा सामान ख़रीदा जा सकता है। यह बाज़ार महेशपुर में स्थित है, जो प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रवेशद्वार से अधिक दूर नहीं है। इस बाज़ार की गलियां बेहद संकरी हैं तथा इनके दोनों ओर पुरानी इमारतें एवं दुकानें हैं। यहां से कोई भी नियमित रूप से उपयोग की जाने वाली घरेलू वस्तुएं जैसे उम्दा रेशम, लोहे की वस्तुएं, सुंदर जड़ाऊ लकड़ी का काम, ज़री युक्त वस्त्र, शॉलें, सिले-सिलाये वस्त्र, मोती, जूते एवं आभूषण ख़रीद सकता है। इस बाज़ार में ख़रीदारी करने वालों की भीड़ लगी रहती है। इस बाज़ार के प्रवेशद्वार के निकट ही एक शॉपिंग मॉल भी स्थित है।