योग एवं ध्यान

ऋषिकेश में अनेक आश्रम स्थित हैं जो योग सीखने एवं उसका अभ्यास करने के आदर्श स्थल हैं। यह शहर दुनिया भर में योग गंतव्य के रूप में प्रसिद्ध है। अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव नामक बेहद लोकप्रिय योग महोत्सव भी ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक आयोजित किया जाता है। इसमें हिस्सा लेने दुनिया भर के लोग यहां आते हैं। यहां स्थित प्रसिद्ध योग आश्रमों में से कुछ इस प्रकार से हैंः परमार्थ निकेतन, जहां पर अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन होता है। शिवानंद आश्रम जो डिवाइन लाइफ़ सोसाइटी भी कहलाता है, यहां योग, हिंदुत्व एवं वेदांत की शिक्षा प्रदान करता है। ओमकारानंद गंगा सदन, जहां पर कोई भी योगाभ्यास के अलावा आध्यात्मिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सामाजिक क्षेत्रों से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकता है। 

योग एवं ध्यान

ऋषिकेश में गंगा आरती

गंगा नदी की पूजा-अर्चना के लिए गंगा आरती जैसा अनुष्ठान किया जाता है जिसका शहर में भव्य रूप से आयोजन होता है। आरती में असंख्य लोग हिस्सा लेते हैं जो हर शाम को यहां पर होती है। आगंतुक परम सुख प्रदान करने वाले इस अनुष्ठान में सम्मिलित हो सकते हैं तथा आध्यात्मिक भावों से सराबोर हो सकते हैं। वे नदी पर तैरते सैकड़ों दीयों के सुंदर परिदृश्य का भरपूर आनंद उठा सकते हैं। गंगा आरती देखने के लिए परमार्थ निकेतन आश्रम सबसे प्रसिद्ध गंतव्य है। इस आरती का आरंभ वैदिक पुजारी मंत्रोच्चारण तथा भजनों के साथ करते हैं। ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट गंगा आरती जो ‘महा आरती’ कहलाती है, के लिए प्रसिद्ध है। आरती के समय संपूर्ण घाट रोशनी से जगमगा उठता है।                         

ऋषिकेश में गंगा आरती

शॉपिंग

तीर्थस्थलों एवं रोमांचक खेलों की जगह वाले ऋषिकेश में ख़रीदारी के लिए भी अनेक अवसर मिलते हैं। स्वर्ग आश्रम पर, किसी को भी किताबों की अनेक दुकानें मिलेंगी, जिसमें योग, ध्यान, वेदांत से संबंधित पुस्तकें मिलती हैं। इसके अतिरिक्त, कोई भी आयुर्वेदिक दवाएं, वस्त्र, हस्तशिल्प एवं छोटा-मोटा सामान जैसे आभूषणों व तिब्बती संगीतमय कटोरों की ख़रीदारी कर सकता है। स्मृति-चिह्नों की ख़रीदारी के लिए आप लक्ष्मण झूला भी जा सकते हैं। यहां से रुद्राक्ष की माला अवश्यक ख़रीदें। यह माला रुद्राक्ष के वृक्ष के फल की गुठली से बनते हैं। ऐसा कहा जाता है कि रुद्राक्ष का पेड़ मूल रूप से वहां पर उगता है, जहां पर ध्यान की एक विशेष रूप से लंबी और संतोषजनक अवधि के बाद भगवान शिव का एक अश्रु गिरा था। ऐसी मान्यता है कि इन मनकों की माला पहनने वाले को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ख़रीदारी के लिए राम झूला एक अन्य उपयुक्त जगह है, जहां पर आपको विभिन्न प्रकार के स्थानीय मसाले तथा हाथ से बने आभूषण मिल सकते हैं।        

शॉपिंग

बंजी जम्पिंग

भारत में रोमांचकारी खेलों के प्रमुख गढ़ ऋषिकेश में बंजी जम्पिंग के आनंद में डूब जाने के अनेक अवसर मिलते हैं। इस खेल में व्यक्ति को बहुत ऊंचाई से उन्मुक्त रूप से कूदना होता है। ऋषिकेश शहर हरी-भरी पहाड़ियों से घिरा हुआ है। रोमांच की पराकाष्ठा पाने के लिए कोई भी इन पहाड़ियों के बीच ऊंचाई से फ्री-फॉल का अनुभव प्राप्त कर सकता है। बंजी जम्पिंग के लिए इस शहर में भारत का पहला फिक्स्ड प्लेटफॉर्म मोहन चोटी में स्थापित किया गया है, जो ऋषिकेश से कुछ ही दूरी पर हिमालय की शिवालिक रेंज की सबसे पुरानी जगह है।

बंजी जम्पिंग

ट्रेकिंग

Rishikesh is an adventure enthusiast's dream destination. Situated in the foothills of the Himalayas, it boasts many trekking trails that invite both experts and beginners. One can lavish in the lap of verdant landscapes while trekking and get mesmerising views of valleys and waterfalls. Many of these trails lead to popular pilgrimage places as well. October to March is the best time to put on the hiking boots here.

ट्रेकिंग

वाइटवॉटर राफ़्टिंग

भारत में बेहद रोमांचकारी खेलों में से एक राफ़्टिंग का आयोजन ऋषिकेश में होता है। यहां पेशेवरों के लिए चुनौतीपूर्ण पाठ्यक्रम तथा पूर्व शुरुआती अनुभवों जैसा बहुत कुछ है। यहां पर अनेक मान्यता प्राप्त राफ़्टिंग परिचालक हैं, जो उचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान करते हैं। यहां पर कैम्पिंग एवं राफ़्टिंग के लिए भी अनुकूलित पैकेज उपलब्ध हैं। राफ़्टिंग के लिए सितम्बर के मध्य से अप्रैल तक का समय उपयुक्त होता है। ऋषिकेश में राफ़्टिंग के चार मार्ग निर्धारित हैं। ब्रह्मपुरी राफ़्टिंग सीज़न 9 किलोमीटर बेसिक मार्ग है तथा यहां पर द्वितीय ग्रेड की रेपिड्स होती हैं; तृतीय ग्रेड के साथ शिवपुरी राफ़्टिंग सीज़न 16 किलोमीटर का मार्ग है; मरीन डन्नइव राफ़्टिंग सीज़न में केवल वही लोग हिस्सा लेते हैं जो वास्तव में इस खेल के प्रति गंभीर होते हैं, इस 25 किलोमीटर लंबे मार्ग पर चतुर्थ ग्रेड की रेपिड्स होती है; कौडियाला राफ़्टिंग सीज़न बेहद उन्नत किस्म का मार्ग है, पांच ग्रेड की रेपिड्स वाले इस मार्ग पर केवल प्रशिक्षित लोगों को ही जाने की अनुमति होती है।

वाइटवॉटर राफ़्टिंग

ऑली में स्कीइंग

स्कीइंग के लिए ऑली एक प्रसिद्ध गंतव्य है, जो ऋषिकेश से 250 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से 3.5 किलोमीटर लंबी केबल कार के माध्यम से जोशीमठ तक पहुंचा जा सकता है। यहां पर भ्रमण करते हुए नंदा देवी पहाड़ी के मनोरम दृश्य देखने को मिलते हैं। ऑली की 3 किलोमीटर ऊंची ढलान, जिससे 500 मीटर नीचे की ओर लुढ़कते हैं, स्कीइंग के लिए उपयुक्त जगह है। इस ऊंचाई पर, तेज़ हवा स्की करने वाले व्यक्ति की गति को तीव्र, जबकि ढलान उसके वेग को संतुलित करती है। इन विशेषताओं के कारण ऑली दुनिया के बेहतरीन स्कीइंग ग्राउंड में से एक है। यहां आकर स्की करने का उचित समय जनवरी से अप्रैल तक है।     

ऑली में स्कीइंग

कयाकिंग

कयाक एक लंबी नाव होती है, जिसमें दोनों ओर दो सीटें व पैडल होते हैं। इसमें डबल ब्लेड पैडल होते हैं जो लहरों को चीरकर नाव को आगे बढ़ाने में कारगर सिद्ध होते हैं। ऋषिकेश में गंगा नदी में ऐसे अनेक स्थल हैं, जहां चुनौतीभरी लहरें उठती हैं, जो कयाकिंग के बेहतरीन अवसर प्रदान करती हैं। इस खेल में हाथ आज़माने वाले अपने कौशल के अनुरूप लहरों का चुनाव कर सकते हैं तथा अपनी सुविधा अनुसार खेल का आनंद ले सकते हैं। कयाकिंग करते समय कोई भी हिमालय की गुफ़ाएं तथा ऊंचे पहाड़ी जलप्रपात देख सकता है जिनसे गंगा का ठंडा पानी गिरता है।

कयाकिंग