तीर्थस्थलों एवं रोमांचक खेलों की जगह वाले ऋषिकेश में ख़रीदारी के लिए भी अनेक अवसर मिलते हैं। स्वर्ग आश्रम पर, किसी को भी किताबों की अनेक दुकानें मिलेंगी, जिसमें योग, ध्यान, वेदांत से संबंधित पुस्तकें मिलती हैं। इसके अतिरिक्त, कोई भी आयुर्वेदिक दवाएं, वस्त्र, हस्तशिल्प एवं छोटा-मोटा सामान जैसे आभूषणों व तिब्बती संगीतमय कटोरों की ख़रीदारी कर सकता है। स्मृति-चिह्नों की ख़रीदारी के लिए आप लक्ष्मण झूला भी जा सकते हैं। यहां से रुद्राक्ष की माला अवश्यक ख़रीदें। यह माला रुद्राक्ष के वृक्ष के फल की गुठली से बनते हैं। ऐसा कहा जाता है कि रुद्राक्ष का पेड़ मूल रूप से वहां पर उगता है, जहां पर ध्यान की एक विशेष रूप से लंबी और संतोषजनक अवधि के बाद भगवान शिव का एक अश्रु गिरा था। ऐसी मान्यता है कि इन मनकों की माला पहनने वाले को सौभाग्य की प्राप्ति होती है। ख़रीदारी के लिए राम झूला एक अन्य उपयुक्त जगह है, जहां पर आपको विभिन्न प्रकार के स्थानीय मसाले तथा हाथ से बने आभूषण मिल सकते हैं।        

अन्य आकर्षण