रामेश्वरम आने वाले सभी पर्यटकों के लिए पम्बन सेतु एक प्रमुख आकर्षण का केन्द्र है। 20वीं सदी के प्रारंभ में ब्रिटिश सरकार द्वारा बनवाया गया यह पुल इंजीनियरिंग का नायाब नमूना है। दरअसल, भारत में किसी भी समुद्र पर बना यह पहला पुल है, जो कंक्रीट के मजबूत खंबों पर टिका हुआ है और रामेश्वरम को भारत की मुख्यधारा से जोड़ता है। इस पुल की सबसे खास बात यह है कि यह बीच में से दो हिस्सों में बंट जाता है, ताकि पानी के बड़े जहाज और पोत यहां से आसानी से निकल सकें। और जब पर्यटक इस दृश्य को अपनी आंखों से देखते हैं, तो वह हैरान हुए बिना नहीं रहते। इस पुल को पार करते समय चारों ओर फैले विशाल समुद्र का भव्य नजारा अपने आप में एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान करता है। यहां आने वाले यात्री पम्बन बीच तक जाने के लिए अनूठी ग्लासबोट की यात्रा का भी आनंद ले सकते हैं, जिसके दौरान समुद्र के नीले और बिलकुल साफ पानी में समुद्री जीव-जन्तुओं को देखा जा सकता है। समुद्र का यह भाग चारों ओर से पम्बन द्वीप की प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज है जो एक प्रकार की अनोखी मानसिक शांति और सुकून का अहसास दिलाता है। 

अन्य आकर्षण