दुनिया के सबसे पुराने संगठित योग केंद्रों में से एक 'योग संस्थान' सरकार द्वारा संचालित एक गैर-लाभकारी संगठन है। वर्ष 1918 में श्री योगेन्द्र जी द्वारा स्थापित, यह सांताक्रूज़ (पूर्व) में स्थित है। योगेंद्र जी लोगों को शारीरिक बीमारियों से निपटने और संतुलित जीवन जीने में मदद करने वाली योग की प्राचीन प्रथा को घर-घर पहुंचाना चाहते थे। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने इसी उद्देश्य से इस संस्थान की स्थापना की थी। उन्हें अक्सर आधुनिक योग पुनर्जागरण का पिता कहा जाता है। इस संस्थान में प्रतिदिन हजारों लोगों को न केवल योग के स्वास्थ्य लाभों के बारे में बताया जाता है बल्कि उन्हें समुचित प्रशिक्षण भी दिया जाता है। योग सिखाने का एक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम भी यहां संचालित होता है। संस्थान द्वारा अपने लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए कई पुस्तकें प्रकाशित की गई हैं जो योग चिकित्सा, कपल्स काउंसलिंग, आसन, प्राणायम, आचार, पारंपरिक शास्त्र आदि से संबंधित हैं।

अन्य आकर्षण