डॉण् बीण् आर अंबेडकर पार्क गोमती नगर इलाक़े में 107 एकड़ में फैला है। अंबेडकर मेमोरियल पार्क ज्योतिबा फुलेए श्री नारायण गुरुए कांशीरामए बिरसा मुंडाए शाहूजी महाराज तथा कई अन्य सुधारकों के समानता मानवता और न्याय के प्रति समर्पण भावना की स्मृति में बनाया गया है। यह पार्क राजस्थान से लाए गए लाल बलुआ पत्थर से बनाया गया है। पार्क में प्रवेश करते हीए आपको 112 फुट ऊंचा एक स्तूप दिखाई देगा। इस स्तूप के चारों तरफ कई स्तंभए हाथियों की बड़ी.बड़ी मूर्तियां और डॉण् अम्बेडकर की मूर्तियां हैंए जिन पर उनके जीवन सिद्धांतों का वर्णन किया गया है। पुष्प पंखुड़ियों वाले पुष्प के समान गर्भगृह में गुंबद के सामने उनकी प्रतिमा स्थित है। जैसे.जैसे आप अंदर की ओर आगे बढ़ते हैंए आप डॉण् भीमराव अम्बेडकर समाजिक परिवर्तन संग्रहालय में पहुंच जाएंगेए जिसमें ज्योतिबा फुलेए श्री नारायण गुरुए और कांशीराम आदि गणमान्य लोगों की प्रतिमाएं हैं। गौतम बुद्धए कबीरदासए और संत रविदास जैसे संतों की लगभग 18 फुट लंबी संगमरमर की प्रतिमाएं यहां स्थापित की गई हैं। आपको यहां एक गलियारा मिलेगाए जिसमें आकर्षक कांस्य भित्ति चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। यहां प्रतिबिम्ब स्थल के नाम से मशहूर एक शांत गेटवे को दोनों ओर से 62 हाथियों की मूर्तियों से सुसज्जित किया गया है जो रात में सुंदर रोशनी की चादर ओढ़ लेता है। पार्क और यहां की मूर्तियों को अच्छी तरह से देखने के लिए डॉण् अंबेडकर मेमोरियल दृश्य स्थल पर ज़रूर जाएं। हालांकि यह स्मारक पूरे वर्ष भर खुला रहता हैए लेकिन यहां घूमने के लिए सर्दियों का मौसम सबसे बेहतरीन हैए क्योंकि यह मौसम इस परिसर को पूरी तरह से घूमने के लिए सबसे मुफीद है।

अन्य आकर्षण