कठोर बर्फीले दृश्य के बीच एक नीलम की तरहए भव्य त्सो मोरीरी झील लद्दाख क्षेत्र की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है।  चांगथांग घाटी में बसे इस 28.किलोमीटर लंबे प्राचीन जल निकाय को माउंटेन लेक भी कहा जाता है।  क्योंकि यह कई ऊंची चोटियों से घिरा हुआ है। दिन के किसी भी समयए आप पक्षिओं को फड़फड़ाते हुए देख सकते हैं।  इस झील को अब वेटलैंड रिजर्व का नाम दिया गया है। लोकप्रिय एविफुना में से कुछ आप नंगे सिर वाले हंसए महान.क्रेस्टेड ग्रीबेए ब्राह्मण बतख और भूरे रंग के सिर वाली मुर्गाबी देख सकते हैं।  पर्यटक कुछ किस्मों जैसे भारल या नीली भेड़ए मरमोटए तिब्बती भेड़ए लाल लोमड़ी और किआंग या तिब्बती गधा भी देख सकते हैं। इस झील के पास सबसे ज्यादा हिमालयी खरगोश पाए जाते हैं।  त्सो मोरीरी उन लोगों के लिए सबसे बढ़िया जगह है जो पहाड़ों में बाइक चलाने का लुत्फ उठाने आए हैं।  लद्दाखी इसे एक पवित्र झील मानते हैं।

अन्य आकर्षण