न्यू मार्केट क्षेत्र में स्थित, एस्प्लॉनेड को शॉपिंग करने वालों का स्वर्ग कहा जाता है। इस मार्केट में कपड़ों से लेकर रोजमर्रा की जरूरत की चीजें, फैशन की वस्तुओं से लेकर सौंदर्य प्रसाधनों तक सब कुछ मिलता है। पर्यटक स्ट्रीट शाॅपिंग या विभिन्न ब्रैंडस की शाॅप में जाकर खरीददारी कर सकते हैं। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा दक्षिण पश्चिम की ओर खड़ी है और थोड़ी दूर चलकर आप विधान सभा पहुंच सकते हैं। एस्प्लॉनेड 'मैदान' के उत्तर में स्थित है, जहां डलहौजी स्क्वायर जैसी ब्रिटिश काल की कई ऐतिहासिक इमारतें खड़ी हैं। एस्प्लॉनेड में और उसके आसपास की इमारतों में ब्रिटिश स्थापत्य शैली की झलक दिखती है इसीलिए यह पूरा मार्केट प्लेस ब्रिटिश राज की याद दिलाता है। एस्प्लॉनेड शहर का एक महत्वपूर्ण व्यवसायिक केंद्र है।

अन्य आकर्षण