ब्रिटिश शासन काल में बना गलिंग्का बंगला उन शानदार लोकेशंस में से एक है जहां से कंचनजंगा की आकाश छूती चोटी को जी भर कर निहारा जा सकता है। यह बंगला ऊन के उन अंग्रेज व्यापारियों द्वारा अपने रुकने के लिए बनवाया गया था जो उन दिनों भारत भर में एक जगह से दूसरी जगह सामान लेकर जाया करते थे। इसकी शानदार वास्तुकला ब्रिटिश कौशल की बेहतरीन मिसाल है। इस बंगले के आसपास ढेरों खूबसूरत नजारों और करीब ही एक पार्क के होने से यह जगह पिकनिक के लिए भी उपयुक्त मानी जाती है। कलिम्पोंग के गर्मियों में सुकून देने वाली जगह के तौर पर उभरने के बाद इस बंगले के करीब यह पार्क बनाया गया था जिसमें किस्म-किस्म के ढेरों फूल, पौधे और पेड़ हैं।

अन्य आकर्षण