गोवाहाटी भ्रमण के दौरान ब्रह्मपुत्र नदी में नाव की सवारी अपने आप में एक बेहद खास और खूबसूरत अनुभव है। नाव में सवारी करने के दौरान स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत कार्यक्रम भी पेश किया जाता है, जो ब्रह्मपुत्र नदी में माहौल को और भी दिलचस्प बना देता है। नदी के कल कल करते जल में आप सैर करते हुए आप यहां की हरी-भरी वादियों में बसे अनेकों पक्षियों को कोलाहल करते देख सकते हैं। यहां से सूर्यास्त का नजारा इतना खूबसूरत लगता है कि मानो आग का एक बड़ा सा गोला ब्रह्मपुत्र के पानी में धीरे-धीरे समाते हुए मद्यिम होता रहा है। सूर्यास्त के समय आसमान का सिंदूरी रंग जब गहराते हुए अंधेरे से मिलता है, तो किसी खूबसूरत चित्रकारी का सा आभास देता है। इस दौरान सैलानी स्थानीय नागरिकों से बातचीत करते हुए यहां के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी मजा ले सकते हैं। यहां नदी किनारे बसे छोटे-छोटे गांव भी यात्रियों को अपनी संस्कृति और परंपराओं के प्रति बहुत आकर्षित करते हैं। 

अन्य आकर्षण