क्या आप एक ऐसी झील देखना चाहेंगे, जो साल के पांच महीने बर्फ से जमी रहती है? एक ऐसी झील, जिसके पास बना गोल्फ कोर्स का नाम गिनिज बुक आफ रिकार्ड्स में दर्ज है। बेशक यह झील भारत में है और अगर आप गंगटोक आ रहे हैं, तो यहां जाना मत भूलियेगा। करीब 13066 फीट की ऊंचाई पर स्थित कुपुर झील को इसकी विशेष ऊंचाई की वजह से एलीफेंट लेक भी कहा जाता है। क्योंकि दूर से देखने पर यह झील एक हाथी के जैसी ही दिखाई पड़ती है। गंगटोक के बेहद प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक यह झील सिल्क रूट के रास्ते में पड़ती है। भारत और चीन की सीमाओं पर स्थित जेलेप ला दर्रा जाते समय दिखाई देने वाली इस झील का दांया हिस्सा, हाथी की सूंड के जैसा लगता है, जबकि बांया हिस्सा हाथी पूंछ से मिलता-जुलता है। स्थानीय लोग इस झील को बिट्टन झो के नाम से भी पुकारते हैं। 

एक बेहद खूबसूरत घाटी में बनी यह झील किसी परिलोक की कथाओं सी लगती है। यह झील जनवरी से मई तक पूरी तरह जम जाती है और अक्तूबर से दिसंबर के दौरान इस पर बर्फ की हल्की हल्की सी परत चढ़ी रहती है। लेकिन वसंत के महीनों में यह पूरी घाटी और झील के किनारे रंग बिरंगे फूलों से भर जाते है, जो मनभावन दृश्य प्रस्तुत करते हैं। यहीं पास में बहुत सीमित घरों वाला कुपुप गांव भी है, जो अपनी सादगी की वजह से सैलानियों को खासा पसंद आता है। यहां विश्व का सबसे ऊंचा 18 होल्स गोल्फ कोर्स भी है, जो करीब 13025 फीट की ऊंचाई पर है। याक गोल्फ कोर्स के नाम से मशहूर यह गोल्फ कोर्स भारतीय गोल्फ यूनियन से सन 1985 से सम्बद्ध है तथा गिनिज बुक आफ वर्ल्ड रिकाड्स में भी इसका नाम दर्ज है। कुपुप लेक देखने आने वाले सैलानियों को यह गोल्फ कोर्स भी जरूर देखने आना चाहिये। 

अन्य आकर्षण