जैन समुदाय के लिए पूजा और प्रार्थना के सबसे महत्वपूर्ण स्थलों में से एक, मनुभान की टेकरी इस शहर का एक प्रसिद्ध स्थल है। एक पहाड़ी के ऊपर स्थित यह पत्थर की संरचना सुरम्य सौन्दर्य से घिरी हुई है, जिसका आनंद इस उच्च स्थल पर आ कर लिया जा सकता है।जैन संत श्री जिनदत्ता सुरेश्वर, श्री विजय सूरी और आचार्य मनुटुंगरे की चरण पादुकाएं यहां 'टेकरी' पर रखी हुई हैं, साथ ही एक अन्य संत श्रीमन भादरजी की प्रतिमा भी स्थापित है। एक पुरानी पांडुलिपि, जिसकी भाषा अभी तक समझी नहीं जा सकी है, को इसके सिंह द्वार के पत्थर में तराशा गया है।इसी मनुभान की टेकरी को ओसवाल राजवंश की 'साधना स्थली' भी कहा जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन यहाँ एक बड़ा मेला आयोजित किया जाता है। महावीर गिरि के नाम से भी सुविख्यात यह मंदिर एक लोकप्रिय पर्यटक आकर्षण है, जहाँ पैदल या रोपवे द्वारा पहुँचा जा सकता है। रोपवे से भोपाल शहर के अद्भुत विहंगम दृश्य भी देखे जा सकते हैं, अतः वह पर्यटकों के लिए अधिक आनंददायक है। 

अन्य आकर्षण