‘हरि-के-पट्टन’ के नाम से विख्यात यह विशाल आर्द्रभूमि उत्तरी भारत में सबसे बड़ी है जो व्यास एवं सतलुज नदियों के संगम पर स्थित है। पंजाब के तरन साहिब ज़िले में स्थित हरिके आर्द्रभूमि एवं पक्षी अभयारण्य का निर्माण 1953 में किया गया था जो अमृतसर, फ़िरोज़पुर एवं कपूरथला तक फैला हुआ है। आर्द्रभूमि के ईको-सिस्टम के अंतर्गत 4,100 हेक्टेयर क्षेत्रफल आता है, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त स्थल है। इस जगह पर घूमने का उचित समय सर्दियां हैं, जब हिमालय, साइबेरिया एवं यूरोप से प्रवासी पक्षी यहां आते हैं। यहां देखने को मिलने वाले पक्षियों की प्रजातियों में जलकाग, कारिम, करियाहंस, सफेद पंखों वाला त्रिगुट, कलगी वाली बत्तख, सफेद आंखों वाला हंस प्रमुख होते हैं। इस आर्द्रभूमि में अनेक प्रकार के सर्प, कछुए एवं मछलियां भी पाई जाती हैं। सिंधु नदी में पाई जाने वालीं दुर्लभ डॉल्फिन भी यहां पर पाई जाती हैं। इस अभयारण्य में शांत हरिके झील भी पाई जाती है, जहां सुंदर परिदृश्य देखने को मिलते हैं।         

अन्य आकर्षण