हरियाली से परिपूर्ण प्राकृतिक वन क्षेत्र ताजमहल के पूर्वी द्वार से मात्र 500 मीटर दूर स्थित है। ताज नेचर वॉक 70 हेक्टेयर परिक्षेत्र में फैले प्राकृतिक जन्नत में कराई जाती है, जहां से ताजमहल का भव्य अवलोकन होता है। प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के इस कम लोकप्रिय गंतव्य को देखने का यह नायाब तरीका है, जिसमें आपको यमुना नदी के दाएं किनारे पर स्थित हरित पट्टी की सैर कराई जाती है। यह सैर लगभग नौ किलोमीटर क्षेत्र में कराई जाती है, जिसमें देखने लायक अनेक जगहें होती हैं तथा इसमें विविध प्रकार की वनस्पति व वन्यजीव देखने को मिलते हैं। इस दौरान आपको स्थानीय तितलियां एवं पक्षी भी देखने को मिलेंगे जिनमें तोते एवं रामचिरैया भी होते हैं। इस दौरान आपको घास के टीलों, प्राकृतिक दरारों व घाटियां के अलावा प्राकृतिक पहाड़ी क्षेत्र भी देखने को मिलेंगे। इस नेचर वॉक में 46 से अधिक प्रकार के फूल एवं नील गाय, सियार तथा खरगोश देखने को मिलेंगे।

अन्य आकर्षण